बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप और हत्या के मामलों के विरोध में पूर्व छात्रों ने निकाली जन आक्रोश रैली

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 25 अगस्त। डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और देश के विभिन्न शहरों में महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप और हत्या की घटनाओं के विरोध में प्रेमनगर आश्रम से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज होते हुए वापस चंद्राचार्य चौक तक जन आक्रोश रैली निकाली। पूर्व छात्रों ने सभी अपराधियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। जन आक्रोश रैली के समर्थन में देवभूमि बधिर एसोसिएशन उत्तराखंड के मूक बधिर पदाधिकारी भी शामिल हुए।

रैली संयोजक पूर्व छात्र संदीप अरोड़ा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बहुत ही घिनौना अत्याचार हो रहा है। हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार के बाद हत्या की दर्दनाक घटनाएं हो रही हैं। यह कृत्य अति निंदनीय है। भारत सरकार को जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मामला उठाकर ठोस कार्रवाई की बात करनी चाहिए और बांग्लादेश पर प्रतिबंध की मांग करनी चाहिए। सह संयोजक पूर्व छात्र सत्यदेव राठी ने कहा कि भारत में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। कोलकाता, महाराष्ट्र, रुद्रपुर, देहरादून में अपराधियों द्वारा महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया है और कुछ जगह बलात्कार के बाद हत्या भी की गई है।

सरकार को चाहिए कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द मामला चलाकर अपराधियों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए। वसीम अली और सोहैल खान ने कहा कि बांग्लादेश की कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई हैं, वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, इसे तत्काल रोका जाए। जितेंद्र वीर सैनी और संदीप कश्यप ने कहा कि देश में बच्चिया भी सुरक्षित नहीं है। महाराष्ट्र में 13 साल की नाबालिग बच्ची से रेप किया गया। ऐसा घिनौना कार्य करने वाले दरिंदो को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

रैली में डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के वीरेंद्र सिंह, नंदकिशोर काला, रतनपाल सिंह, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, नीरज गुप्ता, पूरन कश्यप, हरीश रावत, मनोज कुमार, प्रदीप चौहान, मनोज कंडवाल, प्रदीप त्यागी, प्रमोद कुशवाहा, एडवोकेट अजय वर्मा, राजकुमार, राजीव शर्मा, सूरज गुप्ता, नितिन कश्यप, राजीव शर्मा, पवन पाल, मोनू मिश्रा, मुकेश, रोबिन सिंह, विनीत विश्नोई आदि पूर्व छात्र तथा तथा देवभूमि बधिर एसोसिएशन उत्तराखंड के विवेक केशवानी, सरदार मोंटू, अवनीश शर्मा, राजकुमार, अभय सिंह आदि मूक बधिरजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *