अनंत अंबानी ने दी श्रीगंगा सभा को पांच करोड़ की धनराशि

Haridwar News
Spread the love

हरिद्वार। बीते दिनों में गंगा पूजन के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे अनंत अंबानी ने श्रीगंगा सभा को व्यवस्था में सहयोग के रूप में पांच करोड़ की धनराशि प्रदान की। यह धनराशि बुधवार को श्रीगंगा सभा को प्राप्त हो गई। इससे श्रीगंगा सभा व पुरोहित समाज काफी खुश है। इससे पूर्व श्रीगंगा को इतनी बड़ी धनराशि सहयोग के रूप में नहीं मिली।

श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि उन्होंने  अनंत अंबानी से मुंबई में मुलाकात की थी। इसके बाद अनंत अंबानी ने उनसे श्रीगंगा सभा के कार्यों और हरकी पैड़ी की मान्यता पर विस्तार से चर्चा की। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ से इसउन्होंने सहयोग राशि देने की इच्छा जताई, जिसके बाद यह धनराशि 11 जून को प्राप्त हो गई। इस पर

श्रीगंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने अंबानी परिवार का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *