पशु प्रेमियो व देवभूमि बधिर एसोसिएशन ने की स्ट्रीट डॉग्स पर अत्याचार रोकने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 मई। पशु प्रेमियों एवं देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड 11 शिवमूर्ति एवं श्रवणनाथ नगर के पार्षद दीपक शर्मा से मिलकर निराश्रित एवं बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने को लेकर ज्ञापन दिया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के सदस्य एवं पशु प्रेमी शिवम चौहान ने कहा कि हम वार्ड में काफी वर्षों से निराश्रित एवं बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स के भोजन और पानी की प्रतिदिन व्यवस्था करते है और उनके बंध्याकरण की जिम्मेदारी भी हमने अपने सामर्थ्य अनुसार उठाई है, ताकि स्ट्रीट डॉग्स की जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके।

परन्तु कुछ लोग मानवता को भूलकर स्ट्रीट डॉग्स और उनके बच्चे को यहां से हटाने की योजना बना रहे है। यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है, क्योंकि संविधान के अनुसार यह जहां पैदा हुए है इनको यहां से हटाना कानूनन जुर्म एवं मानवता को शर्मसार करने वाला कार्य है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि निराश्रित बेजुबानां पर अत्याचार को एसोसिएशन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। संगठन ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, एडवोकेट सागर सैनी, नकुल माहेश्वरी, विजय प्रसाद जोशी, मीनाक्षी चौहान, अनु अरोड़ा, वर्षा गुप्ता व अन्य सदस्य शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने पार्षद से बढ़ती गर्मी को देखते हुए वार्ड में बेजुबानों के लिए पानी की व्यवस्था करने और जिन डॉग्स का बंध्याकरण नहीं हुआ तो उनका बंध्याकरण कराए जाने की अपील भी की। पार्षद दीपक शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि बेजुबानों के समस्याओं और संरक्षण को लेकर पूरा प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *