हजरत मौहम्मद साहब की बेटी फातिमा जहरा की शहादत दिवस पर अंजुमन-फरोग-ए-अजा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 18 दिसम्बर। हजरत मौहम्मद साहब की बेटी फातिमा जहरा के शहादत दिवस के अवसर पर अंजुमन फरोग ए अजा अहबाब नगर द्वारा अहबाब नगर इमाम बाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। बीबी फातिमा जहरा की शहादत को याद करते अंजुमन फरोग ए अजा द्वारा इमाम बाड़ा में तीन दिन मजलिसे अजा बरपा की गई।

जिसमे मौलाना मोहम्मद अब्बास साबरी साहब ने जनाबे फातिमा जहरा की जीवन पर रोशनी डालते हुए बताया कि आप कितनी बड़ी सब्र करने वाली थी और मौहम्मद साहब अपनी बेटी का बहुत सम्मान करते थे और सभी इंसानो को ये पैगाम देते थे कि बेटी का सम्मान किस तरह करना चाहिए और बेटी का घर मे क्या मकाम होता है। मोहम्मद साहब के दुनिया से जाने के बाद सिर्फ 90 दिन मोहम्मद साहब की बेटी जिन्दा रही और हर वक्त अपने बाबा को याद करते करते रोती रहती थी।

मौहम्मद साहब के दुनिया से जाने के बाद उनको बहुत सताया गया और वो कहती थी ऐ मेरे बाबा जान आपके जाने के बाद मेने इतने सितम उठाए है कि अगर दिन पर पड़ते तो दिन रात में बदल जाता। अंत में इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 3 जमदुस्स सानी को मौहम्मद साहब की लाडली बेटी बीबी फातिमा जहरा इस दुनिया को छोड़ कर चली गयी। संस्था के अध्यक्ष हैदर नकवी ने बताया कि बीबी फातिमा जहरा की शहादत को याद करते हुए अंजुमन फरोग ए अजा हर साल रक्दान दान शिविर का आयोजन करती है।

रक्तदान करने वालो में संस्था के अध्यक्ष हैदर नकवी, सचिव फिरोज जैदी, कोषाध्यक्ष एहतेशाम अब्बास, दिलशाद नकवी, बिलाल कमर, इक्तेदार नकवी, मौलाना मौहम्मद अब्बास साबरी, असमा परवीन, फिरोज खान, वाजिद, कृष्णा, नवरीन जहरा, फैसल कुरेशी, मौहम्मद मुजतबा, मुमताज फातिमा, अब्दुल रहमान, मेहविश काजमी, जहूर हसन, बिलाल, हैदर खान, आसिफ, अरशद, नरगिस, इकबाल, एहतेशाम, गुलफिशा, इस्तेखार, इस्तेखार अली, एहसान, अबुल हसन, रूपेश कुमार, बशर, जमशेद, अली फहीम, अली रजा, रमन हंस, नोमाम अंसारी, फरमूद हसन, मोनिस अली, तस्लीम, अमान अली, जीशान, हादी हसन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *