अंजुमन फ़रोग ए अज़ा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 नवम्बर। अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा और ब्लड वॉलिंटर्स टीम की और से इमामबाड़ा अहबाब नगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अंजुगन फरोग ए अजा के कोषाध्यक्ष सय्यद एहतेशाम अब्बास ज़ैदी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में शहर के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
ब्लड वॉलिंटर्स टीम के अनिल अरोड़ा व विक्रम ने रक्तदान शिविर में अपना पूर्ण सहयोग देकर अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा की हौसला अफ़ज़ाई की और आगे भी संस्था का सहयोग करने का आश्वसन दिया।
संस्था के अध्यक्ष हैदर नक़वी ने बताया कि अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा मौहम्मद सहाब की बेटी बीबी फ़ातिमा ज़हरा की शहादत (पुण्यतिथी) को याद करते हुए पिछले 4 साल से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है ।
हैदर नक़वी ने बताया कि बीबी फ़ातिमा ज़हरा जन्नत की औरतों की सरदार है और इन्होंने अपने जीवन में हमेशा महिलाओं की शिक्षा देने का काम किया। मोहम्मद साहब ने भी ये पैग़ाम दिया कि बेटी का सम्मान किस तरह करना चाहिए और बेटी का क्या मक़ाम होता है। हैदर नकवी ने बताया कि शिविर में मुस्लिम युवाओ, महिलाओ के अलावा सर्वधर्म के रक्त वीरो ने बढ़चढ़ कर रक्तदान करते हुए इंसानियत का फ़र्ज़ निभाय और ज़रूरत मदों की मदद के लिए 41 यूनिट रक्त दान किया गया।

संस्था के सचिव फ़िरोज़ ज़ैदी ने रक्तदान करने वाले वीरो का संस्था की ओर से धन्यवाद करते हुए बताया कि इमाम बाड़ा अहबाब नगर में तीन दिन तक बीबी फ़ातिमा ज़हरा की शहादत को याद करते हुए मजलिस (शोक सभा ) का भी आयोजन किया गया। मौलाना आबिद साहब जलालपुर और मौलाना शाबाज़ ज़ैदी साहब रुड़की ने मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि मोहम्मद साहब के दुनिया से चले जाने के 90 दिन तक बीबी फ़ातिमा ज़हरा जीवित रही। बीबी अपने बाबा को याद करते हुए हर समय रोती रहती थी। मोहम्मद साहब के दुनिया से जाने के बाद उन्हे बहुत सताया गया। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीन जमादुस्सानी को वे इस दुनिया से इंतेक़ाल कर गयी ।
रक्तदान करने वालो में हसनैन हैदर, हैदर नक़वी, नावेद अंसारी, अस्करी रज़ा, एहतेशाम अब्बास, असमा जाफ़री, जाफ़र हुसैन, शबीह हादी नक़वी, मोहतशम अब्बास ज़ैदी, समर फ़राज़, मुज्तबा हुसैन, शरीक नूर, मिहम्मद जावेद, इज़हार अहमद, अली फहीम, हीना नक़वी, मोहसिन अली, शमा नक़वी, इस्तेखार हुसैन, जुनैद खान, साहिल मलिक, अब्दुल समद, नवरीन ज़हरा, बशर नवाज़, कबीर, गौरव सैनी, मोहम्मद जमा, इक़्तेदार नक़वी, अर्हम, फ़िरोज़ खान, अरशद ज़ैदी, बिलाल ज़ैदी, फ़िरोज़ ज़ैदी, तरुण राजपूत, हादी हसन, बिलाल रज़ा, फकरुल, साहिल खान, ज़ुबैद, तकीर हुसैन, अली रज़ा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *