प्रमोद गिरि
हरिद्वार, 29 सितम्बर। श्री कश्यप समाज आश्रम का 34वां अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन महर्षि कश्यप वाटिका में 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए अखिल भारतीय श्री कश्यप समाज आश्रम समिति के अध्यक्ष बुद्ध सिंह कश्यप ने बताया कि समारोह का उद्घाटन समाजसेवी भाजपा नेता शिवम कश्यप करेंगे और कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व विधायक सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रामकुमार और समारोह की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कश्यप महासंघ उत्तराखंड महेंद्र सिंह कश्यप करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में कश्यप समाज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।