तनवीर
आजाद अंसारी व उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयमरमैन शादाब शम्स का स्वागत
हरिद्वार, 6 सितम्बर। निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी के नेतृत्व में अंसारी बिरादरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी तथा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स शनिवार को सम्मान किया। पार्षद अहसान अंसारी के ज्वालापुर स्थित आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में अंसारी बिरादरी के शहर सदर हाजी इरफान अंसारी, पार्षद अहसान अंसारी पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में मंत्री दानिश आजाद अंसारी तथा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स को बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हमारा मकसद युवाओं को शिक्षित करने के साथ-साथ सीधे रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान एक ऐसा वाहिद मुल्क है, जहां मुस्लिम सबसे सुरक्षित हैं। दानिश आजाद अंसारी ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए मुस्लिम समाज से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और सम्मान समारोह के आयोजन के लिए शहर अंसारी बिरादरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार उनको यहां सम्मान मिला है। उससे वह प्रसन्न है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए आयोजकों की पीठ थपथपाई।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद इसरार अहमद सलमानी, जाफिर अंसारी, वाजिद अली, आशु खान, आरिफ अंसारी, अनस अंसारी, दानिश अंसारी, हाजी जीशान अंसारी, हाजी शराफत अंसारी, इख़लाक अंसारी, सुनहरा अंसारी, मंसूर अंसारी, हाजी शौकीन अंसारी, असीम अंसारी, वसीम राव, अजीम राव, गुलफाम चाय वाले, इमरान, छोटा कुरैशी, कुर्बान अंसारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।