तनवीर
हरिद्वार, 24 जून। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है। पुलिस टीम द्वारा जेकेटी मैदान शिवालिक नगर से गिरफ्तार किए गए आरोपी किरण कश्यप पुत्र स्व.अमर कश्यप निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार के कब्जे से 731 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला व अमित राणा शामिल रहे।