हरिद्वार, 19 दिसम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान भैरव मंदिर के पीछे खाली मैदान से गिरफ्तार किए गए अखिलेश सिंह पुत्र संतोष कुमार निवासी मकान नंबर 69 धीरवाली ज्वालापुर के कब्जे से 3.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र तोमर व कांस्टेबल नरेंद्र राणा शामिल रहे।
