तनवीर
हरिद्वार, 7 नवम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.52 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी ने टीमों का गठन किया है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशाल कुमार पुत्र हरिराम निवासी ग्राम तमरोला थाना नूरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी अतुल का मकान रावली महदूद को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत राणा, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।


