तनवीर
हरिद्वार, 12 मई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। ग्राम सराय निवासी आरोपी मेहरबान पुत्र अली हसन को ग्रामीण की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 7.32 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी अजय सिंह के निर्देशो पर जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक शनिवार को चौपाल लगाकर आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने साथ नाम पता गुप्त रखते हुए सूचना देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
लोग पुलिस पर विश्वास जताते हुए नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे रहे हैं। हाल ही में आम जनता की सूचना पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आम जनता का हरिद्वार पुलिस पर विश्वास सराहनीय है। पुलिस टीमों द्वारा नशा तस्करी में लिप्त मुख्य हैंडलर्स को टारगेट किया जा रहा है। एक-एक कर सभी का जेल जाना तय है।