तनवीर
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जनता-विजय पंवार
हरिद्वार, 11 अगस्त। आदर्श टिहरी नगर से जिला पंचायत चुनाव में दावेदारी कर रही बबीता पंवार एवं विजय पंवार ने देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व भारतीय संस्कृति एवं परंपरांओं को दर्शाने वाला पर्व है। भाई बहन के अटूट रिश्ते को रक्षाबंधन मजबूती प्रदान करता है।
उन्होंने आदर्श टिहरी वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान देशवासियों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने जैसा अभियान है। प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य बनता है कि अपने घर पर तिरंगा फहराएं। युवाओं को प्रेरणा मिली है। देश के प्रति समर्पित भावना से युवाओं को अपना योगदान देने की आवश्यकता है।
बबीता पंवार एवं विजय पंवार ने कहा कि भाजपा पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में बबीता पंवार को प्रत्याशी के रूप में मौका दिया तो टिहरी नगर की जनसमस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण पार्टी स्तर पर भी किया जा रहा है। प्रत्येक क्षेत्रवासी की समस्याओं का निदान होना चाहिए।


