तनवीर
पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार, 27 दिसम्बर। वन्यजीवों का आबादी में आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की सवेरे सांभर का बच्चा रानीपुर मोड़ के पास रिहाइशी कालोनी में पहुंच गया। सांभर के बच्चे को देखकर क्षेत्र में हलचल मच गयी। स्थानीय लोगों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और सांभर के बच्चे को सुरक्षित रूप से संभाला और वन विभाग को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर आयी वन विभाग की टीम सांभर के बच्चे को रेस्क्यू कर साथ ले गयी।
गौरतलब है कि हाथी, गुलदार आदि वन्यजीव लगातार आबादी का रूख कर रहे हैं। वन क्षेत्र से सटे इलाकों में वन्यजीवों के आने लोगों मंे डर का माहौल है। वन विभाग वन्यजीवों को आबादी में आने से रोकने के लिए कदम भी उठा रहा है। लेकिन प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। अब वन विभाग हाथियों को रोकने के लिए खाई और सुरक्षा दीवार बनाने की बात कर रहा है।


