तनवीर
हरिद्वार, 17 अप्रैल। थाना बहादराबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 7 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी आपस में दोस्त है और पैसों की तंगी दूर करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी कर बेचने का धंधा चला रहे थे। वाहन चोरी करने के साथ आरोपी घर के छोटे-मोटे सामानों पर भी हाथ साफ करते थे।
मंगलवार को रोहालकी किशनपुर निवासी अलग-अलग पीड़ितों की मोटर साईकिल, मोबाईल फोन, पर्स व डीएल तथा बुधवार को बेगमपुर बहादराबाद निवासी व्यक्ति की मोटरसाईकिल चोरी के संबंध दर्ज मुकद्मे की जांच में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से 2 संदिग्धों रोहालकी निवासी आदित्य पुत्र सुनील व मोन्टी पुत्र मेहराज को दबोचकर उनके पास से चुराया गया पर्स जिसके अन्दर 2800 रूपए बरामद हुए, ड्राईविंग लाईसेन्स, मोबाईल फोन व मोटर साईकिल बरामद की। बरामद पैसो व मोटर साईकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह दोनो दोस्त है और आर्थिक तंगी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर बहादराबाद क्षेत्र व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों व घर से सामान चोरी कर राहगीरों को बेच देते है।
पूछताछ के बाद आरोपियों की निशांदेही पर पुराना पथरी पावर हाउस खण्डर से 6 मोटर साईकिल बरामद की गई। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई महिपाल सैनी, एसआई मनोज सिंह रावत, हेडकांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल वीरेन्द्र चौहान, रणजीत शामिल रहे।