धोखाधड़ी कर बैंक खाते से पांच लाख रूपए निकालने के मामले में बैंककर्मी सहित तीन गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 4 लाख रूपए
हरिद्वार, 3 जून। धोखाधड़ी कर ग्रामीण के खाते से पांच लाख रूपए निकालने के मामले का खुलासा करते हुए थाना कनखल पुलिस ने बैंककर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार लाख रूपए बरामद किए हैं। थाना कनखल अंतर्गत जमालपुर कलाँ निवासी रतन सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर देकर बताया था कि बीती 25 अप्रैल को उनके जगजीतपुर स्थित उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।

जब उसने उक्त निकासी के सम्बन्ध में बैंक में सम्पर्क किया तो बैंक स्टाफ द्वारा पैसे निकाले जाने का विड्राल फार्म दिखाया गया। विड्राल फार्म पर खाताधारक के हस्ताक्षर की कूटरचना की गयी थी। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज कर खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व विवेचना में बैंक में तैनात सन्नी कुमार नामक युवक की संदिग्धता प्रकाश में आयी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सन्नी कुमार पुत्र श्री विशनदास निवासी मायापुर डामकोठी को शमशान घाट पुल बैरागी कैंप से गिरफ्तार कर लिया।

उससे पूछताछ के बाद घटना में संलिप्त उसके 2 अन्य साथियों मोहित शर्मा उर्फ मोनू पुत्र दिनेशचन्द्र शर्मा निवासी अशोक विहार राजागार्डन कनखल व रविन्द्र पुत्र सल्लूराम निवासी ग्राम सरसावा थाना सरसावा जिला सहारनपुर यूपी को को देव विहार जगजीतपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लाख रुपए बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठगी का तानाबान बुनकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। रकम मिलने पर सन्नी ने मोनू को 2 लाख तथा रविन्द्र को 1 लाख रुपए दिए और 2 लाख रूपए खुद रख लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *