थाना बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता: स्कूटी सवार बदमाश तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। 20 अक्टूबर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रातःकालीन गश्त और चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रोका, जिसके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

घटना
बहादराबाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लाल रंग की स्कूटी (UK07DE6287) पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रकाश पुत्र केदारनाथ, निवासी ग्राम भांदो, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें यह सफलता मिली।

बरामदगी

  1. 12 बोर का अवैध तमंचा
  2. लाल रंग की स्कूटी (UK07DE6287)

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी, बहादराबाद के नेतृत्व में कांस्टेबल नरविंदर, अश्वनी और महेश्वर शामिल थे।
कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
इस सफलता से पुलिस ने न केवल संभावित अपराध को रोका, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा की भावना भी मजबूत की है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *