तनवीर
हरिद्वार:-केंद्र एवं राज्य सरकार कोविड-19 के तहत समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन किया जाना आवश्यक है। धर्मनगरी में बैशाखी स्नान पर्व को लेकर अत्याधिक भीड़ एकत्र होने की संभावनाओं के चलते s.o.p. जारी की गई है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे द्वारा एस ओ पी जारी की गई है। वैशाखी स्नान को लेकर श्रद्धालुओं के लिए नियमों के पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों के तहत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उचित दूरी ,मुंह पर मास्क, नियमित रूप से हाथों की सफाई एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
निर्देशों के अनुसार 65 वर्ष से अधिक आयु एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति,गर्भवती महिलाएं एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वैशाखी स्नान में सम्मिलित ना होने की अपील की गई है। धर्मशाला ,होटल ,गेस्ट हाउस ,आश्रम आदि में ठहरे हुए व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाएगा तो तत्काल ही हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की अपील की गई है। s.o.p. में स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन बेड वेंटिलेटर एवं आवश्यक औषधियां पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए गए हैं । शासन-प्रशासन सख़्ती के साथ sop के नियमों का पालन सुनिश्चित करें।