तनवीर
हरिद्वार, 12 अक्तूबर। हरिद्वार निवासी दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड देहरादून के कक्षा 8 के छात्र उत्कर्ष सिंह नेगी ने 50वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल चैंपिंयनशिप में प्रतिभाग कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। चौंपियनशिप देहरादून में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की गई। 14 सितम्बर को देहरादून मंें आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उत्कर्ष नेगी का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ।
इसके बाद उन्होंने 19 सितंबर से 1 अक्टूबर देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय परीक्षण शिविर में भाग लिया और अपनी लगन व कड़ी मेहनत से सबका ध्यान आकर्षित किया और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर हासिल किया। उत्कर्ष नेगी ने अपने बास्केटबॉल कैरियर की शुरुआत कोच शुभम सर की देखरेख में की थी। वर्तमान में उत्कर्ष नेगी देहरादून इंटरनेशनल रिवरसाइड कैंम्पस देहरादून में अध्यनरत है। बास्केटबॉल की प्रेरणा उन्हें अपने मामा अमित रावत और संदीप रावत से मिली है, जो कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं।


