लव शर्मा
हरिद्वार,19 अक्टूबर। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि त्यौहार शुरू हो गए हैं ऐसे में नकली सामान एंव खाने की चीजो में मिलावट होती है। सावधान रहने की जरूरत है। हमें विशेषकर त्यौहारों मे जागरूक रहकर ही अपने स्वास्थय को बचाया जा सकता है। कैश खुराना ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में स्वदेशी सामान खरीदा जाए। चाइनीज सामान का बहिष्कार हो।
खाद्य विभाग द्वारा समय समय पर छापेमारी कार्रवाई की को शुरू करना चाहिए। जो भी नकली सामान बेच रहा है। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि कुम्हार व्यवसाय को गति प्रदान करने के लिए लोगों को पूजा में परंपरागत मिट्टी के बर्तन ही खरीदने चाहिए जिससे मिट्टी के बर्तन बनाने वालों की आमदनी बढ़ेगी प्रदूषण भी नहीं होगा। त्यौहार में खासकर खाद्य पदार्थों पर ध्यान देना चाहिए। मिलावटी पदार्थों से बचा जाए।