ब्यूरो
हरिद्वार, 19 जून। भैरव सेना के अध्यक्ष मोहित चौहान बृहष्पतिवार को उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गए। भूपतवाला स्थित होटल में आयोजित यूकेडी की बैठक में केंद्रीय संगठन मंत्री उषा चौहान व महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने मोहित चौहान को सदस्यता प्रदान की और फूलमाला पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि यूकेडी की नीतियों से प्रभावित होकर युवा वर्ग लगातार पार्टी से जुड़ रहा है। अनुभवी और तेजतर्रात युवा नेता मोहित चौहान के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। केंद्रीय संगठन मंत्री उषा चौहान ने कहा कि यूकेडी उत्तराखंड की आवाज है।
आने वाला समय यूकेडी का है। मोहित चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय दल लगातार राज्य और युवा वर्ग की अनदेखी कर रहे हैं। क्षेत्रीय दल यूकेडी में शामिल होकर भू माफिया, खनन माफिया, भ्रष्टाचार, शराब,. स्मैक के खिलाफ आवाज उठाएंगे। युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाएंगे। इस अवसर पर महानगर महामंत्री रवि जैन, उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, वार्ड अध्यक्ष प्रेम गिरी, जोगिंदर रावत, संतोष डबराल, उर्मिला, सतवीर, रंजीत राव, सुशील, दीक्षांत, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


