तनवीर
हरिद्वार, 17 जून। वीआईपी घाट पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के चिंतन शिविर के दूसरे मंगलवार को प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संगठन पदाधिकारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में भाकियू टिकैत ने सरकार के 11 साल पूरे होने पर पीएम से 11 सवाल पूछे हैं। साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ज्ञापन भेज कर पीएम मोदी से 11 सवाल पूछे गए है। कहा कि मोदी सरकार पंूजीपतियों की सरकार है।
बीते 11 साल में सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया। बताया ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने सरकार से पूछा है कि एमएसपी गारंटी कानून और स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की जा रही है। किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ क्यों नहीं हो रहा है। 2013 के भूमि अधिग्रहण एक्ट को लागू क्यों नहीं किया गया। कृषि यंत्रों को जीएसटी से मुक्त क्यों नहीं किया गया है। निजीकरण के कामों को सरकार क्यों नहीं रोक रही है। पीएम फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन और निगरानी तंत्र को क्यों सुधारा नहीं गया है। हर खेत जल के लिए ठोस नीति क्यों नहीं बनाई गई है।
ऐसे कुल 11 सवालों का जवाब पीएम मोदी से किसानों ने मांगा है। कहा कि किसानों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। किसानों की मांगों को सरकार को पूरा करना पड़ेगा। बताया कि बुधवार को चिंतन शिविर का समापन होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय चौधरी, विजयपाल शास्त्री, सुबा सिंह, पंकज चौधरी, विक्रांत चौधरी, सचिन बाली, अर्चित राणा, राजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे।