अमित गुप्ता
हरिद्वार, 28 अगस्त। भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण संकल्प कार्यक्रम के तहत नवोदय नगर स्थित बटरफ्लाई चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में स्कूल टीचरों के साथ संयुक्त रूप से एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 25 फलदार पौधे लगाए। जिला समन्वयक कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरयण के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराने साथ ही भविष्य को लेकर सतर्क भी कर रहा है कि पर्यावरण के बिना जीवन कितना मुश्किल होगा। इसलिए भारत विकास परिषद पंपचुरी शाखा ने पूरे वर्ष एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का संकल्प लिया है।
परिषद के जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सब को ग्लोबल वार्मिंग से जूझना पड़ रहा है। यदि अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में स्थिति और भी विकट हो जायेगी। शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि सरकारें तो पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य तो कर ही रही हैं। संस्थाओं और आमजन का भी कर्त्तव्य है कि सभी अपने आसपास के पर्यावरण को सुधारने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं। पर्यावरण संयोजक सुमित सक्सेना ने कहा कि अभियान के तहत स्कूल में आम के तीन, जामनु के सात, आड़ू के दो, अमरूद के छह, लीची के तीन और कटहल छह पौधे लगाए गए हैं।
शाखा अभी 105 विभिन्न फलदार पौधे लगा चुकी हैं और इनकी देखभाल करने का काम भी कर रही है। स्कूल की प्रिंसिपल संध्या तिवारी ने कहा कि भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा द्वारा पौधारोपण के लिए स्कूल का चयन किए जाने से स्कूल के छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। परिषद के शाखा सचिव सौरभ सक्सेना, कोषाध्यक्ष विकास गिरि एवं स्कूल के डायरेक्टर संजू पुंडीर व आदेश धीमान ने कहा कि पर्यावरण नहीं तो जीवन नहीं की कल्पना मात्र से ही भविष्य की तस्वीर हमारे सामने घूमने लगती हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम में शाखा के ललित मोहन जोशी, द्विजेंद्र पंत, कुशल श्रीवास्तव, संजय नैथानी सहित स्कूल टीचर गीता यादव, जयश्री पाण्डेय, आकांक्षा, अंजू सकलानी के साथ सत्यम कुमार, आदित्य चंद्रा, शिक्षिता नेगी, संध्या चौधरी, आंचल, सोनल साही, खुशी, अदिति, रिद्धि, हिमानी, तान्या, शिवम, शिवा, शांतनु, अवि, आदर्श आदि छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।


