लघु व्यापार एसोसिएशन की बिरला चैक जोधामल रोड़ भोलोगिरी इकाई का गठन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 26 जून। बिरला चैक जोधामल रोड भोलागिरी के लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन में शामिल हो गए। शिव पार्क में आयोजित बैठक के दौरान लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने जोधामल रोड भोलागिरी इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष मनीष शर्मा, महामंत्री अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष शिवम राठौड़, उपाध्यक्ष हरिशंकर, उप मंत्री रमेश कोरी, उपकोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रवक्ता सनी वर्मा, सदस्य कुमारपाल, अजय प्रसाद, हरदयाल, विपिन मेहरा, रमेश कुमार, सोमप्रकाश, अशोक कुमार, मेहंदी राम, संरक्षक ओमप्रकाश भाटिया, सुनील कुकरेती आदि पदाधिकारी नियुक्त किए।

संजय चोपड़ा व जिला अध्यक्ष राजकुमार ने संयुक्त रूप से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटका और फूलमाला स्वागत किया। अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर मुख्य धारा में लाने के प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि नवगठित इकाई के लघु व्यापारियों को नगर निगम की भूमि पर वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में जयसिंह बिष्ट, सचिन कुमार, राहुल, पवन, शुभम, सुनील, संतोष कुमार, संजय रावत, सतपाल सिंह, चंदनसिंह रावत, अरुण कश्यप, हरिशंकर आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *