तनवीर
हरिद्वार, 12 सितम्बर। भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के साथ गंगा पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और नवनियुक्त कार्यकारिणी का गंगा सभा की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया। जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को लेकर लोगों की बीच जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियो को जनता को बताएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े सभी वर्गों का विकास कर रही है। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि भाजपा की नवनियुक्त कार्यकारिणी पर मां गंगा का आशीर्वाद बना रहे और उनका भविष्य उज्जवल हो, ऐसी मां गंगा से कामना करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनियुक्त कार्यकारिणी ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करेगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,दीपेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, संजीव चौधरी, जिला मंत्री रितु ठाकुर, पारुल चौहान, विनीत जोली, भूप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुशवाह, जिला कार्यालय मंत्री नकलीराम सैनी, जिला मीडिया संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला आईंटी संयोजक उमेश पाठक, जिला सोशल मीडिया संयोजक मनोज शर्मा, जिला सोशल मीडिया सह संयोजक शिवम त्यागी, अरविंद चौधरी, चन्दकिरण आदि मौजूद रहे।