भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का जन्म दिन

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 29 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के जन्म दिन पर हरिद्वार मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उनकी दीघार्यू की कामना की। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि दुष्यंत गौतम अनुभवी और गहरी सूझबूझ वाले राजनेता है। उनके उत्तराखण्ड प्रभारी बनने के बाद से भाजपा ने सभी चुनावों में सफलता प्राप्त की है।

दुष्यंत गौतम के नेतृत्व में ही भाजपा ने उत्तराखण्ड में लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर राज्य में किसी भी दल की लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनने के मिथक को तोड़ा है। मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि दुष्यंत गौतम कुशल संगठनकर्ता और दूरगामी सोच वाले नेता है। जिनकी कुशल एवं संगठनात्मक रणनीति ने पार्टी को लगातार आगे बढ़ाया है। वे राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं और उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा बूथ, वार्ड और मंडल स्तर की जिम्मेदारियों से प्रारंभ की है और आज भी पूरे देश में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री तरुण नय्यर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, मंडल महामंत्री कमल गुप्ता, अजय पांडे, अनंत पांडे, विकास कुमार, राहुल कुमार शर्मा, चंदन पांडे, पवन पांडेय, श्याम, अभिषेक, संजय पांडे, ऋषि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *