भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी एवं पार्षद प्रतिनिध शौकीन गौड़ ने दूर करायी सीवर उफनने की समस्या

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 10 सितम्बर। वार्ड नं.36 तेलियान के पीरजीयों वाली सड़क एवं गलीयों में बह रहे सीवर के चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। रविवार को समस्या का संज्ञान लेते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी एवं पार्षद प्रतिनिधि शौकीन गौड़ ने जलसंस्थान के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर सीवर उफनने की समस्या को ठीक कराया।

मनव्वर कुरैशी ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान कराना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर उन्होंने तत्काल जलसंस्थान के अधिकारियों से संपर्क किया और कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान कराया।

मनव्वर कुरैशी ने कहा कि वर्तमान में वारयर फीवर, डेंगू, टायफायड आदि रोग तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में सभी को सफाई का ध्यान रखना चाहिए। पार्षद प्रतिनिधि शौकीन गौड़ ने कहा कि वार्ड वासियों की समस्याओं का निस्तारण कर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। बहते सीवर की समस्या काफी समय से बनी हुई थी।

पीरजियों वाली गली एवं मार्ग पर सीवर बहने से लोग परेशान थे। समस्या दूर होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। शौकीन गौड़ ने कहा कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को लागू कराया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए वार्ड में वृहद स्तर से दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने दोनों जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *