तनवीर
एकता और प्रेम का संदेश देता है ईद मिलादुन्नबी-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 5 सितम्बर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी के नेतृत्व में ईद मिलादुन नबी के जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। ज्वालापुर के मोहल्ला हज्जाबान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी डा.विशाल गर्ग व शहनवाज सलमानी ने हाफिज वहीद साहब का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
शहनवाज सलमानी ने ईद मिलादुन्न नबी की बधाई देते हुए बताया कि इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रबि अव्वल महीने की 12 तारीख को पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव ईद मिलादुन्न नबी के रूप में मनाया जाता है। डा.विशाल गर्ग व मनोज गौतम ने बधाई देते हुए कहा है कि यह दिन एकता और प्रेम का संदेश देता है। गुलाम साबिर व नसीम सलमानी ने कहां कि आज के दिन मस्जिद और घर सजाए जाते हैं और मीठे पकवान बनाए जाते हैं।
स्वागत करने वालों में गफ्फार सलमानी, नेकी मंसूरी, उमर सलमानी, रियासत साबरी, सरफराज सलमानी, हाजी जलालुद्दीन, मनोज गौतम, डा.विशाल गर्ग, शहनवाज सलमानी, गुलाम साबिर, नसीम सलमानी, आसिफ अब्बासी, मुख्तियार सलमानी, चांद मंसूरी, इरशाद मंसूरी, मंसूर सलमानी आदि शामिल रहे।


