तनवीर
हरिद्वार,। हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत पर भाजपा नेता सुनील सेठी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी। सेठी ने कहा कि उत्तराखंड की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। यह जनता की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए जनता ने दिल खोलकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया। जिसका परिणाम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत समेत सभी भाजपा प्रत्याशियों को जीत मिली। रवि बांगा, राकेश सिंह, धर्मपाल प्रजापति, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, विनेश शर्मा, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।