तनवीर
गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए सभी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए-विदित शर्मा
हरिद्वार, 10 दिसम्बर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल को ज्ञापन देकर शहर में अलाव जलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि हर वर्ष दिसंबर महीने में सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हो जाती थी। लेकिन इस वर्ष देरी के कारण सड़कों के किनारे गुजर बसर करने वाले गरीब वंचित शोषित व्यक्तियों को सर्दी के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द से सभी चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।
वरिष्ठ भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि धार्मिक नगरी हरिद्वार में शांतिकुंज, सप्तऋषि, भारत माता मंदिर, दूधाधारी, भूमा निकेतन, इंडिया टेंपल, लाल माता मंदिर आदि बड़े तीर्थ स्थान मौजूद हैं। जहां रोजाना लाखों लोग दर्शन करने आते हैं। सभी स्थानें पर नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई जाए। निवर्तमान पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा कि कनखल क्षेत्र में बैरागी कैंप, सन्यास मार्ग, बंगाली मोड, झंडा चौक, पहाड़ी बाजार, शमशान घाट, दक्ष मंदिर, रानीपुर मोड़ जैसे तमाम क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था प्रशासन को तत्काल प्रभाव से करनी चाहिए।
ताकि आम जनमानस को सर्दी के मौसम में राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में विनय निगम, राम सिंह, बबलू, सोमिल पंडित, राम अवतार शर्मा, मनोज बिष्ट, सीताराम बडोनी, अंकुश भाटिया, अंकित चौधरी, कृष्णा सैनी, रोहित कुमार आदि शामिल रहे।