तनवीर
हरिद्वार, 1 जुलाई। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे के अवसर पर आईसीएआई की हरिद्वार ब्रांच सीआईआरसी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मां गंगे ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में चार्टर्ड एकाउंटेंटस ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। ब्रांच के चेयरमैन सीए चंद्रशेखर ने बताया कि समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों को रक्त सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां प्रचलित थी। रक्तदान शिविरों के आयोजन से भ्रांतियां अब दूर हो रही हैं और बड़ी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। सीए अनमोल गर्ग ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन न केवल पेशेवरों के सामाजिक योगदान का प्रतीक बना, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी रहा। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी सामाजिक सेवा है।
सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने वालों में सीए गिरीश मोहन, सीए अनिल वर्मा, सीए हरी रतूड़ी, सीए अनिल जैन, सीए अतुल जिंदल, सीए राजीव शर्मा, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए सुमित शर्मा, सीए अनमोल गर्ग, सीए वासु अग्रवाल, सीए अंकित वर्मा, सीए अर्पित वर्मा, सीए शुभम श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल रहे। मां गंगे ब्लड सेंटर के एनएस नेगी ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।


