तनवीर
डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने खाद्य पदार्थो में मिलावट का ध्यान रखने की अपील
हरिद्वार, 18 अक्तूबर। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यापारी खाद्य पदार्थाे में मिलावट का विशेष ध्यान रखें। लोगों के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि दीपावली पर्व की खरीददारी सोच समझकर करें। मिलावट खोरों से सावधान रहें। सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि बिकानों द्वारा गजक, सोन पापड़ी, रसगुल्ला एवं मिठाई के अलावा हरीश प्रसाद, महक, प्रिया गोल्ड सतमोला, आदि कई उत्पाद उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जीएसटी छूट के साथ ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद जिसमें रोस्टेड मखाने, रियल जूस आदि स्वास्थ्य के लिए बेहतर उत्पाद भी बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं। व्यापारियों को खाद्य पदार्थाे की शुद्वता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मिलावट रहित उत्पाद बाजार में धूम मचाते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति में पर्वाे का महत्वपूर्ण स्थान है। जिनमें दीपावली पर्व सबसे प्रमुख है। लोगों को उपहार भेंटकर एक दूसरे के साथ दीपावली पर्व की खुशीयां बांटे।


