तनवीर
हरिद्वार, 11 दिसम्बर। बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष इरफान भट्टी ने बुधवार को उपनगरी ज्वालापुर के लोधा मंडी क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर आगामी मेयर चुनाव के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। पिछले करीब 10 दिनों से इरफान भट्टी लोगों के बीच पहुंच कर चुनाव को लेकर पार्टी का एजेंडा और अपनी प्राथमिकता प्रस्तुत कर रहे है। जनसंपर्क के दौरान इरफान भट्टी को बड़ी संख्या में जन समर्थन मिल रहा है। बुधवार को इरफान भट्टी ने मोहल्ला मेहतान और लौधामंडी में लोगों के साथ बैठक कर मेयर चुनाव में बसपा को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान चौधरी सोराब गौड़, चौधरी मुस्तकीम गौड़, चौधरी शौकत गौड़, तय्यब अली, अशरफ अली, शहजाद मंसूरी, अजीम खान, सलाउद्दीन अब्बासी, परेवज अब्बासी, आश्वक खान, चौधरी गुलाम साबिर आदि मौजूद रहें।


