बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता के निधन पर बसपा जिला प्रभारी ने जताया दुख

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 20 नवंबर। बसपा जिला प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी बीएचईएल राजदीप मैनवाल ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। राजदीप मैनवाल ने कहा कि बहन मायावती पिता प्रभुदयाल जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाते रहे। की उम्र में निधन होने पर दुख व्यक्त किया। अपने पिता के जीवन व उनकी शिक्षाओं पर अमल करते हुए बहन मायावती ने सदियों से पीड़ित एवं शोषित

दलित समाज की दशा बदलने का का काम किया। राजदीप मैनवाल ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने अपने पिता द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर न सिर्फ बहुजनो के हित में काम किया बल्कि समाज के सभी वर्गों का समाज रूप से विकास किया। उन्होंने कहा कि सभी को स्व.प्रभुदयाल के विचारों से प्रेरणा लेकर बेटियों को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध कराएं। इससे निश्चित ही देश की बेटियां आगे बढ़ेगी। बसपा को आगे बढ़ाने में भी स्व.प्रभुदयाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि समस्त बहुजन समाज को भारी क्षति हुई है। जिसकी भरपाई मुमकिन नहीं है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *