तनवीर
हरिद्वार, 1 फरवरी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक व जनकल्याणकारी बताया है। प्रैस को जारी बयान में विकास तिवारी ने कहा कि बिजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया हैं। ताकि मध्यम वर्ग पर कर का बोझ कम हो। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यानि सालाना आय 12 लाख रूपए तक है, तो टैक्स नहीं देना होगा।. इसके अलावा, स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़कर यह लिमिट 12.75 लाख रूपए तक हो जाती है। इससे मध्यम वर्ग के हाथ में ज्यादा पैसा आएग। जिससे खर्च ओर निवेश को बढ़ावा मिलेगा।


