तनवीर
हरिद्वार, 30 जून। बस स्टैंड ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियो एवं चालकों यूनियन पर जबरन कब्जा करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष अरविंद कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूनियन के चुनाव के बाद उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अभी उनके कार्यकाल के 3 महीने शेष हैं। राजनीतिक संरक्षण में षड्यंत्र के तहत बस स्टैंड ऑटो यूनियन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।
रविवार को उनके साथ मारपीट गयी और धमकी दी गयी। इसके बाद दंबंगों ने यूनियन कार्यालय पर कब्जा कर लिया। पुलिस में शिकायत भी की गयी। लेकिन पुलिस ने इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं बरत रही है। महेश ने कहा कि यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा किया गया है और वैधानिक तरीके से चुने गए अध्यक्ष को हटा दिया गया। चुने हुए पदाधिकारी के साथ मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार्यालय पर कब्जा और मारपीट करने वाले लोगों पर कार्यवाही की मांग की है। प्रदर्शन करने और ज्ञापन देने वालों में उमेश कुमार, सत्येंद्र, नीरज कुमार, रामप्रकाश, सुनील कुमार, सौरभ कुमार, पन्नालाल, मोहन, जॉनी आदि शामिल रहे।


