तनवीर
हरिद्वार, 23 अप्रैल। बहादराबाद क्षेत्र के एक निजी स्कूल के बस चालक द्वारा कक्षा दो की मासूम छात्रा के उत्पीड़न के विरोध में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर स्कूल की मान्यता समाप्त करने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि मासूम बच्ची के उत्पीड़न की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए बच्ची को स्कूल से निकाल दिया गया।
कार्रवाई करने के बजाए बच्ची को स्कूल से निकालने वाली प्रधानाचार्य पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ स्कूल की मान्यता समाप्त होनी चाहिए। सुनील सेठी ने कहा कि आज बच्चे उन स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं हैं। जहां महंगी फीस वसूल कर लगातार अभिवावकों का शोषण जारी है। सेठी ने कहा निजी स्कूलों की मनमानी को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग जिम्मेदार है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि स्कूल बसों में महिला सहायक तैनात की जाए। पुरुष स्टाफ का मेडिकल परीक्षण और सत्यापन किया जाए। व्यापारी नेता सतेंद्र झा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि पब्लिक स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण के साथ अब बच्चों के शोषण की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
जिस स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। उस स्कूल को बंद कर देना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप रणवीर शर्मा, सचिन चौधरी, हरिमोहन भारद्वाज, गौरव खन्ना, महेशचन्द कालोनी, राजू जोशी, एसएन तिवारी, पवन पंडित, अभिनव चौरसिया, हरीश अरोड़ा, राकेश सिंह, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, पंकज कुमार, लव शर्मा, वासु कुमार, हरि शर्मा, देवेंद्र सिंह, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, रवि बांगा सहित कई लोग मौजूद रहे।