व्यापारियों और समाजसेवियों ने दी अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 जून। अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, सदस्यों और समाजसेवियों ने सर्वानंद घाट पर गंगा में दीपदान कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मशांति तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि अहमदाबाद विमान हादसा बड़ी त्रासदी है। जो चंद सेकेंड में सैकड़ों जिंदगियां लील गई।

मां गंगा से प्रार्थना है कि ऐसी अनहोनी कभी न हो। अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं पार्षद आकाश भाटी ने कहा कि भीषण विमान हादसे में कई परिवार तबाह हो गए हैं। पूरा देश हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ है। मां गंगा से शोक संत्पत परिवारजनों दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

दीपदान करने वालों में स्वामी विश्वास पूरी महाराज, पंडित पवन शास्त्री, ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, बृजमोहन शर्मा, कुलदीप शर्मा, गौरव खन्ना, डॉक्टर ऐरन, राकेश सिंह, लालजी यादव, गोकुल डबराल, पवन पंडित, अनिल कोरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, एसएन तिवारी, मनोज कुमार, दीपक उप्रेती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *