मुस्लिम समाज भी जुटा जरूरतमंदों की सेवा में

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 8 अप्रैल। देश मे कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। लॉकडाउन के चलते हर तरफ सन्नाटा पसरा है। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब तबके पर देखने को मिल रहा है। रोज दिहाड़ी मजदूरी कर रोजी रोटी कमाने वालांे के सामने खासा संकट गहराता जा रहा है। हालांकि प्रशासन इस तरह के लोगो के लिये भोजन आदि की व्यवस्था करवा रहा है। तो वहीं कई समाजसेवी संस्था भी प्रशासन की मदद के लिये लोगो को खाना वितरित कर रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोग भी गरीबों की मदद के लिये भोजन वितरण कार्यक्रम चला रहे हैं।

हरिद्वार क्षेत्र के सलेमपुर निवासी तौफीक अहमद ने रानीपुर पुलिस को जरूरतमंदों के लिये भोजन के पैकेट उप्लब्ध कराने के साथ साथ भोजन वितरण किया,। इस दौरान तौफीक अहमद ने कहा देश बड़े संकट से गुजर रहा है। ऐसे में सब को एकजुटता के साथ कोरोना को हराना है। राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 23 मार्च से गरीबांे व जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है। इसमें सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लाॅकडाउन होने तक ये अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान नसीब आलम, अकरम राणा, तौसीफ अहमद, नफीस अहमद, आशु त्यागी,सोनू, रउफ आलम, उस्मान आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *