जिला बार संघ के वार्षिक चुनाव में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। जिला बार संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष व सचिव पद पर चार – चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापिस लिए जा सकेंगे ।
अधिवक्ता कक्ष परिसर में बार संघ के वार्षिक चुनाव 2025 – 26 की प्रक्रिया शुरू हुई । मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल, उप मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गुप्ता व सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान,रविंद्र सहगल,अश्विनी सैनी,दुष्यन्त,प्रफुल्ल शर्मा, मोहम्मद उस्मान, पंकज चौहान, विकास जैन व हितेश चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तरसेम सिंह चौहान,सुशील कुमार, जस महेंद्र उर्फ मोंटू,जगदीप शर्मा ने तथा सचिव पद पर अरविंद श्रीवास्तव,विपिन चंद द्विवेदी, अशोक कुमार कश्यप व रमन भारती ने उम्मीदवारी पेश की है।

उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी कपिल,आलोक राजपूत, राव फरमान अली,सुशील कुमार पाल व रेणु डॉली ने ताल ठोंकी है ।सह सचिव पद पर जितेंद्र सिंघानिया, सुनील कुमार शर्मा व मोहम्मद शहनवाज और कोषाध्यक्ष पद पर उपेंद्र दत्त शर्मा,मयंक त्यागी आशु शर्मा व संदीप वर्मा तथा आय व्यय निरीक्षक पद पर कुलदीप सिंह व राकेश चौहान और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार वीर,राजलक्ष्मी उपाध्याय, सुखदेव प्रताप व पंकज सैनी ने दावेदारी पेश की। सात सदस्य कार्यकारिणी के लिए 11 अधिवक्ताओं
दिक्षित सिंह राठौड़ , बसंत कुमार चतुर्वेदी, ललित कुमार सैनी , दिनेश चंद्र पांडेय,अंकित भौरी वाल ,प्रशांत सैनी, मुकेश कुमार रवि, मोहित सिंह, अमीर सुहेल एवं विनित सचदेवा शामिल हैं।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *