तनवीर
हरिद्वार, 28 फरवरी। एसएमजेएन कालेज में खेलकूद विभाग द्वारा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैरम प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में तरूण व शशांक तथा छात्रा वर्ग में मानसी वर्मा व कशिश ठाकुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने समस्त टीम को अपनी शुभकामनायें करते हुए बताया कि कैरम प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में टीम 1 में बी.ए. षष्टम् सेमेस्टर की छात्रा मानसी वर्मा तथा बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा काशिश ठाकुर, टीम 2 में बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा संजना व बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कोमल ने प्रतिभाग किया।
छात्र वर्ग में टीम 1 में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र तरूण व शशांक तथा टीम 2 में बीकॉम. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र सुमित जोशी व बी.एससी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अर्जुन ने प्रतिभाग किया। खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल ने समस्त प्रतिभागियों व विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि खेलों से हमारे जीवन में अनेक प्रकार के गुणों का विकास होता है।
खिलाड़ियों को डा.संजय कुमार माहेश्वरी, खेलकूद अधीक्षक डा.सुषमा नयाल, खेलकूद प्रशिक्षक कु.रंजीता व मधुर अनेजा, डा.लता शर्मा, डा.रजनी सिंघल, डा.पल्लवी राणा, डा.विनीता चौहान, डा.मोना शर्मा, डा. आशा शर्मा, डा.पुनीता शर्मा, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा.विजय शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहनचन्द्र पाण्डेय आदि ने भी शुभकामनाएं दी।