तनवीर
हरिद्वार, 30 जुलाई। नगर कोतवाली पुलिस ने चर्खी चार्ट से सट्टे की खाई बड़ी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौक़े से 1 चरखी चार्ट, 1 पेन, डायरी व 2100 रुपये नगद बरामद किए है। नगर कोतवाली पुलिस टीम ने रोडी बेलवाला स्थित पंचकूला टैम्पो ट्रैवल्स के पीछे झुग्गी झोपड़ी की आड़ में चर्खी चार्ट से सट्टा की खाईबाड़ी करने की सूचना पर मौके से रामकुमार पुत्र मोहनलाल निवासी गंगाविहार कॉलोनी थाना नई मंडी मुज़फ़्फ़रनगर उ.प्र. हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडी़बेलवाला को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई चरण चौहान, कांस्टेबल पवन, संदीप सिंह शामिल रहे।


