तनवीर
हरिद्वार, 15 दिसम्बर। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बाइक से गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2.035 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडेय ने सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल अमित गौड़ व राजेश बिष्ट के साथ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान भेल सेक्टर-2 स्थित शौचालय के पास से बाइक से मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए आरोपी तस्लीम उर्फ गोलू पुत्र नवाब निवासी डोंगरीला बस्ती मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज करने के साथ बाइक को भी सीज कर दिया है।


