तनवीर
हरिद्वार, 25 दिसम्बर। लकसर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा लकसर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी संजीत पुत्र जगदीश निवासी ग्राम निरंजनपुर लकसर के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।


