हरिद्वार, 20 सितम्बर। बहादराबाद पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 21 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाते हुए पुलिस टीम ने पुराना पथरी पावर हाउस से आरोपी अकरम पुत्र मौहब्बत निवासी मस्जिद वाली गली थाना बहादराबाद को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष एसआई अकुर शर्मा, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल मनोज रतूड़ी, मुकेश राणा शामिल रहे।
