अलग अलग मामलो में पुलिस ने छह गिरफ्तार किए

Crime
Spread the love

कमल खडका/अमरीश

हरिद्वार, 29 अगस्त। कनखल पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो आरोपियों को आलानकब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहा काटने वाली ब्लेड, हथोड़ा, आलानकब बरामद किया है। कनखल थाना अध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि जगजीतपुर चैकी प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह रावत सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान पुराने ठेके के पास चोरी की योजना बना रहे सुमित निवासी जमालपुर कलां व अमन उर्फ काला निवासी जगजीतपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चोरी एवं नकबजनी के कई मामले चल रहे हैं।

आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया गया है। दूसरी ओर बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोगों लोगों को अवैध तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह रावत सहयोगी पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद जुयाल, कांस्टेबल प्रेम सिंह, अनिल राणा व सुशील चैहान के साथ रोहालकी पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाईकिल पर सवार दो युवकों को रोक कर चेक किया गया तो उनके पास से दो तमंचे व दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम करतार व विकास निवासी बोंगला बताया। अवैध हथियार रखने के आरोप में दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने राहचलते लोगों से मोबाईल फोन छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बहादराबाद निवासी रजत शर्मा ने मोबाईल फोन व पर्स लूटने की शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी बैराज के पास गुमटी में बैठे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाईल फोन व एक पर्स बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रवि व मनीष निवासी रोहालकी बहादराबाद बताए। पुलिस टीम में एसआई रणजीत सिंह तोमर, कांस्टेबल मनीष चैधरी व मनीष रावत शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *