तनवीर
हरिद्वार, 18 मई। शिवलोक कालोनी स्थित एजुकेशन प्वांइट की और से समारोह का आयोजन कर सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया है। परीक्षा में 99.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले शिवडेल स्कूल के छात्र दिपांशुकर, 97.27 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले डीपीएस के अभिनव भटनागर, सेंट मेरी स्कूल के सौम्य यादव (95.6 प्रतिशत) एमसीएस के अभिनव बदुखण्डी (95.27 प्रतिशत), डीपीएस के मुदित (94 प्रतिशत), डीएवी के अर्थव टडन (93 प्रतिशत), एएचपी की सिद्धी (92.6 प्रतिशत), आयुष, अभिषेक, अंकन, सौर्य आदि को नगर विधायक मदन कौशिक ने सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मदन कौशिक ने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और एकाग्रता से किसी भी लक्ष्य का प्राप्त किया जा सकता है। 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं इसकी मिसाल हैं। कार्यक्रम संयोजक पार्षद निशा नौड़ियाल ने भी सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कि आज के छात्र देश का भविष्य हैं और आगे चलकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में काम करते हुए देश की प्रगति में योगदान करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंदिर तरूण हिमालय के प्रधान राकेश ममगाई, रसायनम इंस्टिट्यूट के संचालक वैभव त्रिवेंदरी व राजेन्द्र चौहान और अभिभावक मौजूद रहे।