कमल खडका
हरिद्वार, 26 जुलाई। कोतवाली ज्वालापुर में दो पक्षों में रोशनदान खोलने को लेकर कहासुनी के बाद हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्वालापुर के मौहल्ला पांवधोई में नईम और शौकीन पक्ष के बीच छज्जा डालने को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। शनिवार की रात शौकीन पक्ष की ओर से मकान में रोशनदान लगाया जा रहा था।
रोशनदान लगाए जाने पर दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। आरोप है कि नईम पक्ष के लोगों ने शौकीन पक्ष पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें इरफान अंसारी, शौकीन, इसरार और अनीस घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
मृतक इरफान के पुत्र शहादत ने पुलिस को दी तहरीर में आठ लोगों को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात की गयी है। आरोपियों की धरपकड़ व गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।