विडियो:-अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने में ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा आबकारी विभाग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह बंद कर राजस्व बढ़ाना विभाग का लक्ष्य-प्रभाशंकर मिश्रा
हरिद्वार, 19 जनवरी। अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने में जुटा आबकारी विभाग ड्रोन कैमरों की मदद से भी कार्रवाई कर रहा है। जिला पंचायत चुनाव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद से आबकारी विभाग अवैध शराब के धंधे के खिलाफ अभियान चला रहा हैं। अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई में ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है। कार्रवाई के तहत सैकड़ों कीअसंख्या में अवैध शराब बनाने वाली भट्टियां और हजारों कुंतल लाहन जब्त करने के साथ नष्ट किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि सितंबर में जहरीली शराब की घटना घटित होने के बाद से ही आबकारी विभाग पूरे अलर्ट मोड पर है।

लगभग 400 छापेमारी कार्रवाई के तहत अब तक अवैध शराब बनाने वाली 200 भटियो को नष्ट किया गया है और करीब 70 हजार कुंटल लहन जब्त कर नष्ट किया गया है। पांच हजार लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है। पिछले 15 दिनों में ही विभाग द्वारा 243 छापेमारी की कार्रवाई कर 50 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

पूरे जिले में चार टीमें छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। उन्होने बताया कि देहात क्षेत्र में पथरी नाले के पास दो दर्जन के करीब गांव हैं। जिनके आसपास जंगल है। जहां अवैध शराब का बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है। सीमित संसाधनों के बावजूद लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोशिश है कि जिले में अवैध शराब का कारोबार बंद हो। जिससे जनहानि भी ना हो और रेवेन्यू भी बढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *