दशकों से चली आ रही जलभराव की समस्या का नहीं हुआ समाधान-मृदुल कौशिक
हरिद्वार, 13 मई। हर साल बरसात में जलभराव की समस्या से जूझने वाले न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि चंद्राचार्य चौक के व्यापारियों और आसपास की कालोनियों में रहने वाले लोगों को हर साल बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से परेशान होना पड़ता हैं। बार- बार शिकायत, धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी दशकों से चली आ रही इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया है।
मृदूल कौशिक ने कहा कि बरसात शुरू होने से दो माह पूर्व क्षेत्र के सभी नालों की तली झाड़ सफाई करायी जानी चाहिए। लेकिन ऐसा कभी नहीं किया जाता और बरसात शुरू होने पर ही नालों की सफाई होती है। ऐसे में नालों की ठीक प्रकार से सफाई नहीं हो पाती और व्यापारियों व आम नागरिकों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के दौरान निकाले हुए मलबे को भी तुरंत उठाना जाना चाहिये। नाले के टूटे हुए स्लैब भी दुर्घटना का कारण बनते है । इसकी तत्काल मरम्मत जरूरी है।
उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि भगत सिंह चौक अंडर पास की डिवाइडर रेलिंग आधी लगा कर छोड़ दी गयी है। जिसे पूरा किया जाए। अंडर पास के नीचे हो रहे गड्ढो की मरम्मत शीघ्र की जाए। जिससे अंडरपास में जल भराव होने पर दुर्घटना से बचा जा सके। महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की पथ प्रकाश व्यवस्था भी चरमराई हुई है। स्ट्रीट लाइट व हाई मॉस्ट लाइट कई दिनों से बन्द पड़ी हुई है। इसके कारण क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है।
व्यापारियों ने मुख्य नगर आयुक्त को समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र का दौरा करने का न्यौता भी दिया। ज्ञापन देने वालो में राहुल अग्रवाल, नरेंद्र सूद, हैदर नक़वी, हिमांशु सैनी, पवन दबे, कार्तिक शर्मा, नवीन अनेजा, सुनील गुलाटी, विमल मल्होत्रा, गुरबख्श खुराना, संजय दिवेदी आदि व्यापारी शामिल रहे।