भू कानून से हरिद्वार और उधम सिंह नगर को बाहर रखे जाने पर मुख्यमंत्री बधाई के पात्र-सुनील सेठी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 फरवरी। सशक्त भू कानून लागू करने और हरिद्वार समेत उधमसिंह नगर को इससे बाहर रखने पर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है। महानगर व्यापार मंडल की महाराज विश्वास पूरी की अध्यक्षता में बैठक में मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि व्यापार के स्तर से उद्यमियों के हित में ओर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की हरिद्वार में आस्था को देखते हुए सरकार ने हरिद्वार को भू कानून से बाहर रखा है।

हरिद्वार जिले में उद्यमियों के हिसाब से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे है और भविष्य के हिसाब से यहां ऐसे कार्य हो रहे है जिसका सीधा जुड़ाव व्यापारिक दृष्टिकोण से अन्य राज्यों से है। जिससे यहां के व्यापार को प्रगति मिलेगी। साथ ही इसी प्रकार उद्यमसिंह नगर को भी भू कानून से बाहर रखकर मुख्यमंत्री ने एक आर्थिक संतुलन बनाने का जो कार्य किया है। उसके लिए धामी सरकार बधाई की पात्र है। साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति और हरित प्रदेश को बचाने के लिए जनता की लंबे समय से जो मांग राज्य में उठ रही थी।

उस पर भू कानून लाकर अन्य राज्यों के लोगों की जमीन खरीद पर रोक लगाई वो भी स्वागतयोग्य है। प्रदेश के आर्थिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा बेहतर भू कानून लाने पर महाराज विश्वास पूरी एवं खडखडेश्वर महादेव व्यापार मंडल अध्यक्ष भूदेव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी सरकार बधाई की पात्र है। यह ऐतिहासिक कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा। साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बधाई देने वालों में अरुण शर्मा, रवि बांगा, राकेश कुमार, राहुल तायल, रमन कुमार, अनिल कोरी, पवन पांडे, लक्की अनेजा, सुनील मनोचा, हरिओम शर्मा, सोनू चौधरी, पंकज माटा, महेश सिंह, दिनेश कुमार, रमेश, दलजीत, गजराज सिंह, महेश कालोनी, प्रीतकमल सारस्वत, धर्मपाल प्रजापति, विनेश शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *